Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

शाहरुख खान के घर के बाहर ऐसा क्या किया, जो अब खिचड़ी के इस एक्टर को मांगनी पड़ी माफीशाहरुख खान के घर के बाहर ऐसा क्या किया, जो अब खिचड़ी के इस एक्टर को मांगनी पड़ी माफी

60

खिचड़ी’ शो की पहली फिल्म साल 2010 में आई थी. इसका नाम ‘खिचड़ी: द मूवी’ था. इस फिल्म में जेडी मजीठिया यानी जमनदास मजीठिया ने हिमांशु का रोल किया था, साथ ही इसे प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. एक इंटरव्यू में मजीठिया ने खुलासा किया वो इसके प्रमोशन के लिए शाहरुख खान के मन्नत के बाहर पहुंच गए थे और मीडिया स्टंट किया था. लेकिन अब उन्होंने इसके लिए शाहरुख खान से माफी मांगी है.

जेडी मजीठिया ने बताया कि वो बिना किसी जानकारी के अपनी टीम को लेकर मन्नत के बाहर पहुंच गए थे. वो कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे शाहरुख हैरान हो जाएंगे और उनके बारे में पूछे. लेकिन उन्हें ये नहीं पता था शाहरुख खान उस वक्त मन्नत में नहीं थे. मन्नत के बाहर शाहरुख के बाकी फैन्स और मीडिया के लोग थे और उन्हें शाहरुख से बिना मुलाकात के ही वापस लौटना पड़ा. उन्होंने कहा, “शाहरुख को हमारे बारे में बाद में पता चला क्योंकि किसी ने उनसे कहा कि हम उनके बहुत बड़े फैन हैं और हम चाहते हैं कि वो हमारी फिल्म का प्रमोशन करें.”

शाहरुख के साथ एक रिश्ता बनाया

जेडी मजीठिया ने ये भी बताया कि उन्होंने शाहरुख के साथ एक रिश्ता बनाया कि वो टीवी से फिल्मों में आए और ‘खिचड़ी’ भी टीवी से फिल्मों में बदल रही थी. उन्होंने कहा, “इसलिए हमने सोचा कि उन्हें हमारा सपोर्ट करना चाहिए. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. वो फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमसे मिलने आए, हमसे बहुत अच्छी तरह से बात की और मीडिया से हमारी फिल्म के बारे में भी बात की.” मजीठिया ने शाहरुख खान से उनकी फिल्म का प्रमोशन तो करा लिया था. लेकिन उन्हें बिना बताए मन्नत के सामने मीडिया स्टंट करने के लिए उन्होंने शाहरुख खान से माफी मांगी. जेडी मजीठिया ने कहा, “मैं माफी मांगता हूं शाहरुख जी. मैं उनका बहुत ज्यादा शुक्रिया अदा करता हूं.”

‘वागले की दुनिया’

इसके साथ ही मजीठिया ने ये भी खुलासा किया कि सिर्फ ‘खिचड़ी’ के प्रमोशन के लिए ही नहीं, वो शाहरुख खान को टीवी शो ‘वागले की दुनिया’ के 1000वें एपिसोड के लिए ट्रॉफी डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए भी इनवाइट करना चाहते थे. उन्होंने शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से कॉन्टैक्ट भी किया था. लेकिन वो उस समय IPL में अपनी टीम को सपोर्ट करने बिजी थे. इसलिए मजीठिया ने उस समय उन्हें परेशान नहीं किया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.