Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी, चुरुवा के हनुमान मंदिर पहुंच की पूजा-अर्चना

23

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी आज रायबरेली के दौरे पर हैं. वह रायबरेली सीट जीतने के बाद दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे हैं. राहुल नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही साथ विकास योजनाओं की जानकारी भी लेंगे. वहीं, उन्होंने बछरावां में चुरुवा हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की है. मंदिर में दर्शन करने के बाद वह भूए मऊ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए.

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. जिला कांग्रेस कमेटी रायबरेली के अध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि प्रतिनिधिमंडलों, पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलने के अलावा वह अपने लोकसभा क्षेत्र में अचानक दौरा भी कर सकते हैं. राहुल गांधी शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. कैप्टन अंशुमान सिंह जुलाई 2023 में सियाचिन में असाधारण बहादुरी दिखाते हुए तीन लोगों की जान बचाने के दौरान शहीद हो गए थे. कैप्टन अंशुमान को हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान किया था.

रायबरेली में पोस्ट वार

वहीं, सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के पहले पोस्टर वार देखने को मिला. राहुल गांधी द्वारा हिन्दू पर दिए गए बयान का होल्डिंग व पोस्टर में जिक्र किया गया और उनसे जवाब मांगा गया. पोस्टर के जरिए कहा, ‘आपको वोट देने वाला क्या हिन्दू मतदाता हिंसक है, आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो, रायबरेली का मतदाता भविष्य में आपको वोट क्या गाली खाने के लिए देगा?’ पोस्टर चस्पा होने का मामला रायबरेली में चर्चा का विषय बन गया.

राहुल गांधी ने कल किया मणिपुर का दौरा

बीते दिन राहुल गांधी ने मणिपुर के बिष्णुपुर के मोइरांग में राहत शिविर में हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी मोइरांग के फुबाला हाई स्कूल में राहत शिविर का दौरा करते हैं, जहां वे मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलते हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय में उन्हें सहायता प्रदान करते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.