Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

‘मेरी आंखों में देखें…’, पाकिस्तानी संसद में दिखा रोमांटिक माहौल, महिला सांसद की बात सुन शरमा गए स्पीकर

46

पाकिस्तान से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनमें से कई वीडियोज ऐसे होते हैं, जो लोगों का दिल खुश कर देते हैं, तो कई वीडियोज लोगों को गुस्से से भी भर देते हैं. फिलहाल पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो बड़ा ही मजेदार है. इस वीडियो में पाकिस्तान की संसद के स्पीकर और एक महिला सांसद के बीच हुई बातचीत है. उन्होंने संसद के अंदर ऐसी-ऐसी बातें की हैं कि लोग कहने लगे हैं कि पाकिस्तानी संसद का माहौल रोमांटिक हो गया है.

इस महिला सांसद का नाम जरताज गुल बताया जा रहा है, जो इमरान खान कैबिनेट में मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर से कहा, ‘स्पीकर सर, आपकी तवज्जो चाहती हूं’, जिसके जवाब में स्पीकर ने कहा, ‘जी प्लीज’. इसके बाद महिला सांसद ने कहा, ‘मेरे लीडर ने मुझे आंखों में आंखें डालकर बात करनी सिखाई है. सर अगर मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं होगा तो मैं बात नहीं कर सकती हूं’. इसपर स्पीकर ने कहा, ‘मैं सुन लूंगा, देखूंगा नहीं. आई कॉन्टैक्ट खवातीन (महिला) के साथ अच्छा नहीं लगता. मैं किसी भी खातून की आंख में आंख डालकर नहीं देखता’. स्पीकर की इस बात पर पूरा सदन ठहाके मारकर हंस पड़ा और महिला सांसद को भी हंसी आ गई.

स्पीकर और महिला सांसद की इस मजेदार बातचीत वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Bitt2DA नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘पाकिस्तान की संसद में रोमांटिक माहौल है’. महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक लाख 39 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘स्पीकर साब जेंटलमैन लग रहे. अच्छा है थरूर साब नहीं थे सामने’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘माहौल काफी शायराना है संसद का. तभी ये हाल है देश का’.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.