Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

मुकेश सहनी के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लालू यादव, कहा- हत्यारों को कठोर सजा मिले

81

बिहार की क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जीतन सहनी की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि यह जगजाहिर है कि अपराधियों ने नंगा नाच कर बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं. जिस तरह से अपराधियों ने मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी से हत्या की है, वह बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि जीतन सहनी के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

दरभंगा पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा, ‘आज मैं मुकेश सहनी के यहां आया हूं और उनके पूरे परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान सभी को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति दे और जीतन सहनी जी की आत्मा को शांति प्रदान करे.’

राजद सुप्रीमो ने परिजनों को दी सांत्वना

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. लालू प्रसाद दरभंगा जिले के बिरौल के जिरात गांव में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के घर पहुंचे. उन्होंने दिवंगत जीतन सहनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि 15 जुलाई को मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा स्थित उनके घर पर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी. श्रद्धांजलि देने के बाद राजद सुप्रीमो ने परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने मुकेश सहनी और उनके परिजनों को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी.

लालू यादव के साथ ये भी रहे मौजूद

वहीं, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, दरभंगा ग्रामीण विधायक ललित यादव, पूर्व मंत्री समीर महासेठ भी लालू यादव के साथ मौजूद थे. इन सभी नेताओं ने भी जीतन सहनी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. शोक सभा में मौजूद लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से बिरौल के जिरात गांव स्थित मुकेश सहनी के घर पहुंचे. जहां वो परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. वहीं, लालू प्रसाद यादव के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.