Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

मुंबई में CM एकनाथ शिंदे से मिले शरद पवार, घंटेभर चली मीटिंग में दोनों के बीच इन मुद्दों पर हुई बातचीत

66

लोकसभा चुनाव के बाद अब इस साल के अंत में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर सभी की नजर लगी है. इसमें सबसे अहम चुनाव महाराष्ट्र में माना जा रहा है. वहां पर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. राज्य के सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं. इस बीच आज सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के बीच लंबी मुलाकात हुई.

यह बैठक मुंबई के मालाबार हिल इलाके में राज्य सरकार के गेस्ट हाउस सह्याद्री में हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता शरद पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच दूध उत्पादन, चीनी मिल, जलसंपदा और मराठा आरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत की गई. हालांकि मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने मीडिया से कोई बात नहीं की और बिना कुछ कहे ही निकल गए.

अमित शाह ने पवार पर किया था हमला

यह मुलाकात इस मायने में बेहद अहम है क्योंकि एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरद पवार पर जमकर निशाना साधा था. अमित शाह ने पुणे में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार को देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने वाला ‘सरगना’ और उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख’ करार दिया था.

अमित शाह के हमले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नसीहत देते हुए शरद पवार समेत विपक्षी एमवीए से आत्मनिरीक्षण करने को कहा. शिंदे ने कहा, “वे (कांग्रेस और अविभाजित एनसीपी) कई सालों तक लगातार सत्ता में रहे, लेकिन हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे. सत्ता संभालने के बाद से कोई भी मेरे या मेरी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला साबित नहीं कर सकता. जो लोग लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रहे हैं, उन्हें पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.”

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने शासनकाल में समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए शुरू की गई कई विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का जिक्र भी किया जिसमें शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एलनीसपी) शामिल है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.