Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

मस्तक पर भस्म का तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला… अनंत अंबानी-राधिका को शादी से पहले मिला बाबा महाकाल का आशीर्वाद

23

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कल 12 जुलाई को देश की सबसे हाई प्रोफाइल शादी होने वाली है. शादी में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी मेहमान पहुंच रहे हैं. देश के धार्मिक स्थलों के पुजारियो को भी इस शादी में आमंत्रित किया गया है. विवाह बंधन में बंधने से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद दिलाया है.

मुंबई में चल रही इस शाही शादी में शामिल होने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा, पंडित संजय पुजारी और पंडित पर्व पुजारी पहुंच हुए हैं. उन्होंने शादी समारोह के पूर्व आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शिव शक्ति पूजन करवाया. दोनों ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के साथ जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया.

भस्म का तिलक, बाबा महाकाल का दुपट्टा

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि नवयुगल पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए उनके मस्तक पर भस्म का तिलक, गले मे बाबा महाकाल का दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला पहनाई. उनको प्रसादी देते हुए जय श्री महाकाल का उद्घोष भी करवाया है. पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि इस शादी का निमंत्रण हमें काफी दिनों पहले ही मिल चुका था.

अनंत के पिता मुकेश अंबानी बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं, इसीलिए हम उनके निमंत्रण पर इस शादी समारोह में नवयुगल को बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्रदान करने मुंबई आए हैं. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई तक वह मुंबई में ही रहेंगे और इस शादी समारोह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

मुकेश और नीता को भी मिला आशीर्वाद

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा, पंडित संजय पुजारी और पंडित पर्व पुजारी ने शादी समारोह में पहुंचने पर शिव शक्ति पूजन करवाया. साथ ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के गले मे महाकाल का दुप्पटा डालकर उन्हें आशीर्वाद भी प्रदान किया. इस बीच उन्होंने चांदी के बेलपत्र, भस्मी और बाबा महाकाल की प्रसाद भी सभी को भेंट की.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.