Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

बुरहानपुर: हाल-ए-अस्पताल! संक्रमण के साए में मरीज, यहां टीबी रोगी भी सामान्य वार्ड में भर्ती

40

जहां एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का दावा करती है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के बुरहानपुर का जिला अस्पताल मूलभूत सुविधाओं की भी पूर्ति नहीं कर पा रहा है. डॅाक्टर से लेकर एंबुलेंस तक की कमी के कारण लोग प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर होते जा रहे हैं. बुरहानपुर जिला अस्पताल में एक भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं हैं, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

कई बार तो इलाज के लिए इंदौर के प्राइवेट अस्पाताल में जाना पड़ता या फिर महाराष्ट्र के जलगांव जाकर मरीजों को अपना इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है. कई बार मरीज को लाने और ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो जाती है. जिला अस्पताल का आलाम ऐसा है कि ऑपरेशन के दौरान बेहोश करने वाले डॉक्टर तक अस्पताल में नहीं हैं.

टीबी मरीजों के लिए अलग से वार्ड नहीं

अस्पताल में टीबी जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी कोई अलग से वार्ड नहीं है. एक ही बिल्डिंग में सभी तरह की बीमारियों का इलाज होता है. बुखार, जुखाम जैसी आम बीमारी से लेकर टीबी जैसी संक्रामक बीमारी का इलाज एक ही बिल्डिंग में चल रहा है, जिसके चलते आम बीमरी के लिए आने वाले लोगों की जान हमेशा खतरे में बनी रहती है.

हर महीने 50 से 60 टीबी मरीजों का इलाज

हर महीने करीब 50 से 60 टीबी संक्रमण मरीज बुरहानपुर जिला अस्पताल में आते हैं, लेकिन फिर भी टीबी मरीजों के लिए अस्पताल में कोई भी अलग से वार्ड नहीं है. लोगों का कहना है कि बुरहानपुर जिला अस्पताल की हालात बेहद बदहाल है. समाजसेवी अकिल आजाद बताते हैं कि इतने बड़े अस्पताल में एक भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है और न ही सभी चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध हैं.

अकिल आजाद ने कहा कि कई बार मौसमी बीमारी के कारण मरीजों का इलाज फर्श पर लिटाकर किए जाते हुए देखा जा सकता है. अस्पताल की शिकायत कई जिला प्रशासन को लिखित में दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

CMO राजेश सिसोदिया ने दी सफाई

वहीं CMO राजेश सिसोदिया ने बताया कि कई बार हमने और जिले के कलेक्टर ने भी शासन को पत्र के माध्यम से समस्या की जानकारी से अवगत कराया है, क्योंकि अभी-अभी लोकसभा के चुनाव की आचार संहिता समाप्त हुई है. निश्चित तौर पर जल्द ही जिला अस्पताल में चाहे वह स्पेशलिस्ट डॉक्टर की बात हो या फिर अन्य सुविधाओं की बात हो, सभी चीजें मुहैया करवाने की कोशिश की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.