Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

बारिश में बालों की स्कैल्प को हेल्दी रखेंगे ये टिप्स, नहीं झड़ेंगे बाल

56

बारिश के दिनों में बालों में रूखापन काफी बढ़ जाता है और इस वजह से बाल काफी फ्रिजी दिखाई देने लगते हैं. इस सीजन में मौसम ठंडा, गर्म और नमी भरा हो जाता है और इस वजह से त्वचा पर पसीना और गंदगी काफी जल्दी जम जाती है. अगर स्कैल्प (बालों के जड़ों के पास की त्वचा) हेल्दी न रहे तो इससे बाल न सिर्फ फ्रिजी दिखाई देंगे, बल्कि बालों को झड़ना भी शुरू हो सकता है. इस उमस भरे मौसम में स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए कुछ सिंपल से टिप्स फॉलो करने चाहिए.

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी होता है कि बाल जड़ से मजबूत हो और ये तभी हो सकता है जब स्कैल्प हेल्दी रहें. वहीं मानसून में स्कैल्प पर इंफेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है और इस वजह से सिर में खुजली, इचिंग भी होने लगती है. मानसून के मौसम में सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना भी बेहद जरूरी होता है. जान लेते हैं मानसून में बालों की देखभाल कैसे करें.

शैंपू करने से जुड़ी सावधानियां

मानसून के मौसम में ध्यान रखें कि अगर आप बारिश में भीगकर आए हैं तो बालों को सादा पानी से जरूर धोएं हो सके तो एक बार शैंपू भी करें. इसके अलावा मानसून में हफ्ते में तीन बार शैंपू करना सही रहता है. इससे ज्यादा शैंपू करने से स्कैल्प रूखी हो सकती हैं.

स्टाइलिंग टूल्स का करें कम इस्तेमाल

बालों में ज्यादा स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल उन्हें रूखा और बेजान बना देता है, क्योंकि इन टूल्स से हीट निकलती है जो बालों की नमी सोख लेती है. डेली रूटीन में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. खासतौर पर जिसकी स्कैल्प और बाल रूखे रहते हो.

15 दिन में करें बालों को डीप कंडीशनिंग करें

मानसून के दिनों में भी आपके बाल मुलायम रहें, इसके लिए जरूरी है कि 15 दिन में बालों में डीप कंडीशनिंग करें. इसके लिए पार्लर में जाकर स्पा करवाने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि इसके लिए अपने बालों के छोटे-छोटे पार्टिशन करके कंडीशनर लगाएं और 20 से 25 मिनट ऐसे ही रहने दें. इसके बाद गर्म पानी में तौलिया भिगोकर निचोड़ लें और इसे बालों में लपेट लें. ध्यान रखें कि ज्यादा गर्म न हो, इस प्रोसेस को दो से तीन बार दोहराएं फिर बालों में शैंपू कर लें.

बाहर जाते वक्त छाते का इस्तेमाल करें

बारिश के दिनों में बालों को धूप से बचाने के साथ ही नमी से भी बचाना होता है, इसके लिए छाते का इस्तेमाल करें. इससे आपके बालों के डैमेज होने का डर नहीं रहता है. इससे आपकी त्वचा भी सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क से बची रहती है.

हफ्ते में एक बार लगाएं हाइड्रेटिंग मास्क

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार हाइड्रेटिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बालों में नेचुरल शाइन बनी रहती है. चाहे तो एलोवेरा, दही और अंडे को मिलाकर लगा सकते हैं. इस तरह से इन कुछ टिप्स को फॉलो करके मानसून में भी बालों को चमकदार और हेल्दी बनाए रखा जा सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.