Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

बरेली में धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़ी मूर्तियां, हिंदू संगठनों में आक्रोश; भारी पुलिसबल तैनात

32

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर अराजक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़फोड़ की है. बदमाशों ने मंदिर में लगी मूर्तियों को खंडित कर दिया है और मंदिर में रखे सामान को उलट पुलट दिया है. यह घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित मंडी समिति में शनिवार देर रात हुई है, हालांकि लोगों को जानकारी रविवार की सुबह हुई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की खबर मिलने के बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं.

उधर, पुलिस ने भी हर हाल में शांति कायम रखने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. पुलिस के मुताबिक, धार्मिक स्थल में सोमवार से शुरू हो रहे सावन महीने की तैयारी जोर शोर से हो रही थी. देर रात मंदिर के पुजारी एंव अन्य लोग अपना काम निपटाकर सोने चले गए. इसी दौरान कुछ अराजक तत्व धार्मिक स्थल में घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. रविवार की सुबह जब कुछ श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो उन्हें मंदिर में सारा सामान बिखरा मिला.

हिरासत में लिए गए संदिग्ध

वहीं देव प्रतिमाएं भी खंडित दिखीं. इसके बाद श्रद्धालुओं ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी. देखते ही देखते मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही सीओ समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इज्जत नगर थाना पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

एक सप्ताह पहले से चल रही थी सावन की तैयारी

उधर, सीओ ने बताया कि इस घटना के संबंध में आरोपियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही सभी आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया जाएगा. श्रद्धालुओं ने बताया कि इस मंदिर से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है. सावन के महीने में यहां लगातार धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं. इसके लिए एक सप्ताह पहले से ही तैयारी चल रही थी. इस बीच अराजक तत्वों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की है. उधर, पुलिस ने बताया कि किसी को भी लोगों की आस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.