Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

पेड़ से बांधा, मुंह में ठूसा आम फिर पीटा… मासूमों के साथ माली ने की हैवानियत

22

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चौक थाना के पिपरिया गुरु गोविंद राय गांव में बुधवार को एक बागीचे में आम उठाने गए तीन छोटे बच्चों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. बच्चों को माली ने पेड़ से रस्सी से बांध कर मारने पीटने का आरोप लगाया गया है. वृहस्पतिवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के हाथ पांव फुल गए. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बागीचे के माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब दस बजे चौक थाना क्षेत्र के पिपरिया गुरु गोविंद राय गांव में तीन बच्चे आम के बाग किनारे घूमने गए थे. तीनों बच्चे बागीचे में पहुंच गए और गिरा हुआ आम उठाने लगे. इसी दौरान बाग का माली वहां पहुंच गया और तीनों बच्चों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि माली ने तीनों बच्चों को रस्सी से पेड़ पर बांध दिया. माली ने तीनों बच्चों के मुंह में आम ठूस दिया.

बच्चे की मां ने की कार्रवाई

बच्चों के पेड़ में बांधने की जानकारी मिलते ही वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बच्चों के माता – पिता पहुंचे और अपने-अपने बच्चे को लेकर घर चले गए. उधर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है. एक बच्चे की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बाग के माली समेत तीन लोगों पर बच्चों को बांधकर मारने-पीटने का आरोप लगाया है. बच्चे की मां ने कार्रवाई की मांग की है.

माली के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने फिलहाल बाग के माली के खिलाफ चौक थाना में केस दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि बच्चों को बंधक बनाने के मामले में पिपरिया गांव निवासी आम के बाग के माली सुदर्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके हिसाब से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.