Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

पूर्वी इंफाल में बड़े हमला नाकाम, सेना और मणिपुर पुलिस ने 8 आईईडी को किया डिफ्यूज

40

भारतीय सेना ने मणिपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में पूर्वी इंफाल जिले के सैचांग इथम क्षेत्र में आठ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरादम किया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया. बता दें कि सेना की टुकड़ी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बम निरोधक टीम के साथ, लगभग 33 किलोग्राम वजन वाले आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.

सेना और पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटनाएं टल गईं जो सुरक्षा बलों और अन्य यात्रियों को निशाना बनाने के लिए की गई थी. इस क्षेत्र का उपयोग बड़े पैमाने पर इम्फाल पूर्व के मोइरंगपुरेल और इथम गांवों में किसानों और पशु चराने वालों द्वारा किया जाता है. इस कार्रवाई से विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे दहशतगर्दों के नापाक मंसूबों को करारा झटका लगा है.

सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन

इससे पहले शुक्रवार को मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के चानुंग टॉप में सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद बरामद किया. बता दें कि भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने कांगपोकपी और इंफाल पूर्वी जिले से 17 जुलाई को एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था. इस ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. जिसके हथियारों की जांच के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है.

हथियार और गोला-बारूद बरामद

वहीं जून में भी इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिलों के कुछ हिस्सों में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था. इसमें 11 ग्रेनेड, 6 आईईडी, पांच 303 राइफल, 3 डेटोनेटर, 1 कार्बाइन, 1 हैंडगन, विभिन्न प्रकार के बम और गोला-बारूद के अलावा चार वॉकी-टॉकी और दो रेडियो सेट बरामद किए गए थे. पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्व जिला घाटी क्षेत्र में है जबकि बिष्णुपुर जिले का एक हिस्सा पहाड़ियों में है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.