Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

पुष्पा नहीं, असली फायर तो बॉबी देओल की कंगुवा निकली, सूर्या का बर्थडे पर खास सरप्राइज

75

साउथ इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार सूर्या अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर में शानदार काम किया है और देशभर में उनकी फैन फॉलोइंग है. सूर्या अपनी अपकमिंग फिल्म कंगुवा को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें बॉबी देओल विलेन बने हैं. अब सूर्या के बर्थडे पर फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया गया है. फिलहाल अभी गाने का वीडियो नहीं आया है और सिर्फ ऑडियो ही लाया गया है. लेकिन इसे सुनकर ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर जाता नजर आ रहा है. फैंस इस नए गाने पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

सूर्या के जन्मदिन पर ग्रीन स्टूडियो ने फैंस को स्पेशल सरप्राईज दिया और फायर ‘सॉन्ग’ रिलीज कर दिया. सॉन्ग रिलीज होते ही छा गया है और लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा से भी ज्यादा बड़ी फायर है. फिल्म की बात करें तो पॉवरफुल बीट्स और इंप्रेस करने वाले विजुअल्स माहौल बनाने लग गए हैं. वीडियो में सूर्या के कई सारे ऐसे स्टिल्स हैं जिन्हें अलग-अलग पोज में मर्ज करते हुए एक एनिमेटेड वीडियो की शेप दी गई है. इसपर लोग रिएक्ट कर रहे.

लोग कर रहे रिएक्ट

फैंस भी इस गाने पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- 2.5 साल का इंतजार रंग लाया. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये फिल्म 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. एक शख्स ने डायरेक्टर की तारीफ करते हुए कहा- ये देवी श्री प्रसाद का कमबैक है. फिल्म की बात करें तो इसके वॉर सीन की चर्चा बहुत पहले से देखने को मिल रही है. इसमें 10,000 से ज्यादा एक्स्ट्रा कलाकारों को शामिल किया गया है. 10 अक्टूबर 2024 को कंगुवा दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म की पहली झल्कियों में बॉबी देओल छा गए हैं और फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि इस फिल्म में उनका रोल कितना खतरनाक होने वाला है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.