Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

पुलिस की निगरानी में सिरफिरे प्रेमी और महिला का हो रहा उपचार, पेट्रोल डालकर खुद लगा ली आग

110

जबलपुर। शादीशुदा महिला से प्रेम का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव दिया। महिला ने शादी से इंकार कर दिया तो आरोपित ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद खुद भी आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

महिला और आरोपित दोनों अब एक ही अस्पताल में भर्ती है। पुलिस की निगरानी के बीच दोनों का उपचार हो रहा है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। जांच में पता चला कि आरोपित नरेंद्र पंजाबी अविवाहित है।

बता दे कि मंगलवार को रांझी के मस्ताना चौक में फूूल बेचने वाली 42 वर्षीय महिला मंगलवार दोपहर दुकान पर बैठी थी। तभी ऑटो चलाने वाला नरेन्द्र पंजाबी वहां पहुंचा। उसने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तो महिला ने इंकार कर दिया।

सुनते ही नरेन्द्र ने पास में रखी पेट्रोल की बोतल निकाली और महिला पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। इसके बाद उसने खुद पर भी पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पर पानी डालकर आग बुझाई। जिसके बाद दोनों को रांझी शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया।

अविवाहित है नरेंन्द्र

मामले में रांझी पुलिस ने नरेन्द्र पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया। जांच के दौरान पता चला कि नरेन्द्र की शादी नहीं हुई है। उसकी आदतों की वजह से उसका विवाह नहीं हो रहा था। इसलिए वह महिला पर विवाह का दबाव बना रहा था।

भागने और वारदात की आशंका

रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि आरोपी चूंकि पीड़ित महिला और आरोपित एक ही अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है। यह बल नरेंद्र के पास तैनात किया गया है, ताकि वह फिर से कोई वारदात करने फरार न हो जाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.