Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

पुणे में ड्रिंक एंड ड्राइव का एक और मामला आया सामने, NCP (शरद गुट) के नेता के बेटे ने मारी टक्कर

66

महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर ड्रिंक एंड ड्राइव मामला सामने आया है. पुणे के मांजरी मुंढवा रोड पर एक गाड़ी ने मुर्गियां ले जा रहे टेंपो को टक्कर मारी दी. घटना के बाद पता चला कि गाड़ी चला रहे सौरभ गायकवाड़ शराब के नशे में थे. इनके पिता एनसीपी (शरद पवार गुट) के पूर्व नगरसेवक बंडू गायकवाड़ हैं. इस हादसे में हो गए हैं. साथ ही सौरभ गायकवाड़ भी जख्मी हो गए हैं.मुर्गियां ले जा रहे टेंपो के ड्राइवर और क्लीनर घायल

ये हादसा मंगलवार सुबह पुणे के मांजरी मुंढवा रोड यानी केशवनगर के जेड कॉर्नर पर हुआ. सौरभ गायकवाड़ अपनी एसयूवी कार क्रमांक एमएच 12 टीएच 0505 से सुबह पांच बजे अपने घर मुंडवा जा रहे थें. गाड़ी चलाते समय वो नशे में था. उसने सामने आ रहे पोल्ट्री फार्म के एक टेंपो को टक्कर मार दी. इस मामले में हडपसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.

एनसीपी (शरद पवार गुट) की पार्टी पूर्व नगरसेवक भी रह चुके हैं पिता

पुलिस ने सौरभ गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज लिया है. सौरभ गायकवाड़ के पिता बंडू गायकवाड़ वर्तमान में शरद पवार की पार्टी एनसीपी में हैं. इससे पहले वो इस पार्टी से नगर सेवक भी रह चुके हैं. इस मामले में हडपसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. केशवनगर की इस रोड पर सुबह चार बजे से ही भीड़ रहती है.

काफी तेज रफ्तार में चल रही थी गाड़ी

सुबह के समय मालवाहक ट्रक और टैम्पो रोड पर होते हैं. इसी सुबह गायकवाड़ काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. और उसने एक टैम्पो को टक्कर मार दी. उस समय वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने तीनों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार (First aid) दिया. कहा जा रहा है कि उसने मुर्गियां ले जा रहे टेंपो के ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.