Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

न घरवाले न कोई रिश्तेदार, शादी में थे बस पुलिसवाले…दूल्हे-दुल्हन ने ऐसे लिए 7 फेरे

44

आमतौर पर शादियों में दूल्हा-दूल्हन और उनके साथ रिश्तेदार और दोस्तों का जमावड़ा होता है, लेकिन उत्तराखंड के सितारागंज में एक प्रेमी और प्रेमिका की शादी में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया. ये शादी आम नहीं थी. इस शादी में दोनों की तरफ से रिश्तेदार और घरवालों के तौर पर कोई मौजूद नहीं था. वहां चारों तरफ सिर्फ पुलिसबल ही नजर आ रहा था. इस अनोखी शादी में महिला और पुरुष दोनों पुलिसबल मौजूद थे. ये शादी पूरी तरह संपन्न हो गई और दूल्हा-दूल्हन को उनके शादी का मैरिज सर्टिफिकेट भी मिल गया.

दरअसल, 24 साल के युवक और 21 साल की युवती का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेमी और प्रेमिका की शादी के लिए उनके घरवाले तैयार नहीं थे. दोनों की शादी विशेष विवाह अधिकारी के न्यायालय में कराई गई, इसलिए वहां उनकी भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा. शादी से पहले दोनों के घरवालों को कोर्ट की तरफ से समन जारी किया गया था. इस शादी में प्रेमिका के घरवालों की तरफ से आपत्ति भी जताई गई थी.

शादी को रोकने के लिए दोनों पक्षों के लोग और कुछ दूसरे संगठनों के लोग भी कोर्ट के बाहर मौजूद थे. प्रेमी और प्रेमिका के घरवालों को बुलाकर दोनों पक्षों को बाद में समझाया गया. इसके पहले ही दोनों ही प्रेमी और प्रेमिका को कोर्ट में सुरक्षित पहुंचा दिया गया.

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि युवक और युवती दोनों ही बालिग हैं और वो अपनी शादी अपनी मर्जी से कर सकते हैं. ऐसा करना किसी भी तरह का कोई अपराध नहीं है. दोनों ही प्रेमी जोड़ों को सर्टिफिकेट दे दिया गया. दोनों की सुरक्षा के लिए कोर्ट में भारी पुलिसबल मौजूद रहे ताकि किसी तरह का कोई हंगामा और विवाद होने की स्थिति में मामले को संभाला जा सके.

भट्ठे से पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को पचपेड़ा भट्ठे के पास से गिरफ्तार किया था. पकड़े जाने पर दोनों ने बताया कि उन्होंने विशेष विवाह के लिए न्यायालय में अर्जी दी है. बाद में एसओ गौरव तिवारी ने दोनों के विशेष विवाह हो जाने की सूचना दी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.