Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

नागपुर की सड़कों पर बिना कपड़ों के घूम रहा था कपल, नहीं माने तो बुलानी पड़ी पुलिस, फिर…

100

महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां देर रात एक कपल बिना कपड़ों के सड़कों पर घूम रहा था. लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बिना कपड़ों के घूम रहा शख्स उनसे उलझ पड़ा. इस दौरान लोगों ने उस शख्स की पिटाई कर डाली. शख्स ने भी उनपर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसकी पत्नी उसी के साथ-साथ घूमती रही. जब दोनों नहीं माने तो लोगों को पुलिस बुलानी पड़ गई.

पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई. इस कारण दंपति को गिरफ्तार नहीं किया गया. दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया. मामला बजाज नगर का है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ही मानसिक रूप से बीमार हैं. पति सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. उसे शराब पीने की भी आदत है. रात को भी पति ने शराब पी और बिना कपड़ों के ही घर से निकल गया.

पति-पत्नी दोनों निर्वस्त्र

उसकी पत्नी जो कि खुद मानसिक रूप से बीमार है, वो भी उसके पीछे-पीछे चल पड़ी. उसने भी शराब पी हुई थी. साथ ही दोनों ने ही कपड़े नहीं पहने थे. आगे चलकर कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. दंपति से कहा कि वापस घर जाओ. लेकिन पति उन लोगों से उलझ पड़ा. उन्हें गाली देने लगा. लोगों ने फिर उसकी पिटाई कर डाली. गुस्से में उसने भी पत्थर उठाकर लोगों पर फेंकना शुरू कर दिया.

पुलिस ने नहीं की FIR

लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान दोनों पति-पत्नी को बातों में उलझाए रखा ताकि वो कहीं और न निकल जाएं. पुलिस आई और दंपति से पूछताछ की. तब पता चला कि दोनों ही मानसिक रूप से बीमार हैं. उनका नजदीकी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है. पुलिस ने उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया. दोनों को समझा-बुझाकर वापस घर तक छोड़ा.

क्या बोले पड़ोसी?

पुलिस ने बताया- दोनों के पड़ोसियों ने बताया कि वो अक्सर ऐसी हरकतें करते रहते हैं. इसका कारण उनकी बीमारी है. उनका इलाज चल रहा है. उम्मीद हैं यह दंपति जल्द ही ठीक हो जाएगा. दोनों घर में अकेले रहते हैं. ज्यादा किसी से बात भी नहीं करते. बस अपने आप में रहते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.