Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

दूल्हा नहीं आया तो दुल्हन ने किया फोन, बोली- प्लीज आ जाओ… जैसे ही पहुंची बारात, हो गया कांड

44

यूपी के शाहजहांपुर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक दुल्हन अपने दूल्हे राजा का इंतजार करती रही. लेकिन रात बीत गई और बारात नहीं आई. दुल्हन पक्ष के लोगों ने कई दफा दूल्हे और उसके घर वालों को फोन किया. उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद धीरे-धीरे दुल्हन पक्ष के यहां शादी में शामिल होने वाले मेहमान भी लौट गए. सुबह हुई तो दुल्हन ने एक बार फिर से दूल्हे को फोन किया. जो कुछ भी उसने सुना इससे उसके होश उड़ गए.

उसे पता चला कि जिससे वो शादी करने जा रही है उसकी एक गर्लफ्रेंड भी थी. जब बारात घर से निकलने ही लगी थी, तभी दूल्हे की गर्लफ्रेंड वहां आ धमकी. उसने वहां जमकर हंगामा किया. इस कारण बारात घर से नहीं निकल पाई. दुल्हन ने जब दूल्हे की ये बातें सुनी तो एक फैसला लिया. उसने दूल्हे से कहा- तुम बस बारात लेकर आ जाओ. मैं तुमसे अब भी शादी करने को तैयार हूं. यह सुनते ही दूल्हा खुशी से झूम उठा. तुरंत बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा. लेकिन दुल्हन ने घर में पुलिस बुला रखी थी. उसने फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कहा कि इसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है.

4 जुलाई को आनी थी बारात

मामला शाहजहांपुर के निगोह गांव का है. यहां रहने वाली एक लड़की की शादी जलालाबाद के लड़के संग तय हुई थी. 4 जुलाई को बारात आनी थी. लेकिन देर रात होने के बाद जब बारात नहीं आई तो लड़की के परिजनों ने लड़के के घर वालों को कॉल किया. मगर कॉल का जवाब नहीं मिला. जिसके बाद ज्यादा समय होने की वजह से बारात में आए मेहमान लौट वापस लौट गए.

अगले दिन अल सुबह 5 बजे दुल्हन ने दूल्हे को फिर से फोन किया. दूल्हे ने इस बार फोन उठा लिया. दुल्हन ने उससे बारात न लाने का कारण पूछा. दूल्हे ने बताया- हम बारात लेकर निकलने ही वाले थे. तभी मेरी एक्स गर्लफ्रेंड मेरे घर पहुंच गई. वो मुझसे शादी करने की जिद करने लगी. मैंने मना किया तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस कारण मैं बारात नहीं ला सका.

दुल्हन ने बुलाई पुलिस

दुल्हन ने दूल्हे की बात सुनी और कहा- हम शादी कर लेंगे. तुम बस बारात लेकर आ जाओ. मैं तुम्हारा इंतजार कर रही हूं. यह सुन दूल्हा खुश हो गया. इसके बाद वह कुछ रिश्तेदरों को लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. लेकिन उसे नहीं पता था कि यहां क्या होने वाला है. दुल्हन ने पुलिस को पहले से ही बुला रखा था. दुल्हन ने पुलिस से कहा- इसने हमें धोखा दिया है. इसे गिरफ्तार कर लो. पुलिस फिर दूल्हे को अपने साथ थाने ले गई. अब उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.