Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, आसमान में छाए बादल; बारिश के आसार

35

भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच दिल्ली-NCR में मौसम बदल गया है. अचानक से आसमान में बादल छा गए हैं. तेज हवाएं चलने लगी हैं. मौसम को देखते हुए बारिश के आसार भी नजर आ रहे हैं. अगर बारिश होती है तो दिल्ली-NCR में रह रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी. बीते कुछ दिनों से झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है. दिन में तो लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

इसी बीच मौसम विभाग ने भी ‘X’ पर ट्वीट कर बताया कि दिल्ली-NCR के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा समेत के कई स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी और 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

UP-हरियाणा के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो घंटों के दौरान हरियाणा के पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसाार हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांधला, खतौली, सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में हीटवेव से आज 5 लोगों की मौत

हीटवेव से दिल्ली और यूपी में बुरे हाला हैं. दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में 5 हीटवेव के भर्ती मरीजों की मौत हो गई. आज ही सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव की 15 मरीज भर्ती हुए.

आज पंजाब और दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी इसी के बीच तापमान बना रहा. वहीं देशभर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस कानपुर में दर्ज किया गया.

नोएडा में लू से 14 लोगों की मौत!

वहीं नोएडा में बीते 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इन सभी की लू से मौत की आशंका जताई जा रही है. नोएडा में सात शव अज्ञात मिले. ये शव थाना सेक्टर-24, थाना सेक्टर-58, कोतवाली-39, फेज-2 थाना, कोतवाली सेक्टर-126, फेज-1 थाना क्षेत्रों के आसपास मिले हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.