Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

दिल्ली के बाद भोपाल के कोचिंग सेंटर में भरा पानी, बेसमेंट में क्लास चलते देख भड़के SDM, लगाया सील

63

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर राजधानी भोपाल में मंगलवार को सघन छापेमारी हुई. इस दौरान कई कोचिंग सेंटरों में ना केवल बेसमेंट में क्लासेज चलती पायीं गई, बल्कि कुछ बेसमेंट में पानी भरने की भी शिकायतें मिली हैं. ऐसे हालात में SDM ने इन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है. एसडीएम के मुताबिक पहले दिन केवल दो कोचिंग सेंटरों की ही जांच हो पायी है, जल्द ही बाकी सेंटरों की भी जांच की जाएगी.

तीन दिन पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई बारिश के दौरान एक प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर में पानी भर गया था. इस दौरान कोचिंग के बेसमेंट में क्लास चल रही थी. पानी भरने के दौरान कुछ छात्र तो जैसे तैसे बाहर निकलने में सफल हो गए थे, लेकिन दो छात्राओं और एक छात्र की इस पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक को अरेस्ट करने के साथ ही कोचिंग सेंटर सील कर दिया था. इस घटना के बाद देश भर में कोचिंग सेंटरों की जांच कराई जा रही है.

कौटिल्य एकेडमी पर लगाया सील

मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए राज्य के सभी कोचिंग सेंटरों की जांच के आदेश दिए थे. इसी क्रम में राजधानी भोपाल के कलेक्टर की निगरानी में एसडीएम आशुतोष शर्मा की टीम कोचिंग हब महाराणा प्रताप नगर पहुंची. इस टीम ने सबसे पहले कौटिल्य अकादमी में छापा मारा. इस कोचिंग के अंदर उस समय बेसमेंट में क्लास चल रही थी. एसडीएम ने तुरंत सभी छात्रों को कोचिंग से बाहर निकाल कर इसपर सील लगा दिया.

औरस कोचिंग में भरा मिला पानी

इसके बाद टीम AUROUS कोचिंग सेंटर पहुंची. यहां बेसमेंट में उस समय क्लास तो नहीं चल रही थी, लेकिन छात्रों के बैठने की व्यवस्था थी. ब्लैकबोर्ड पर मैथ के फार्मूले लिखे हुए थे. इस कोचिंग में छापेमारी के दौरान प्रशासन की टीम के साथ टीवी9 भारतवर्ष की टीम भी मौजूद थी. यहां बेसमेंट में पानी भरा हुआ था. एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर को भी सील किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य कोचिंग सेंटरों में भी औचक निरीक्षण किया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.