Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

तो इस एक्ट्रेस से शादी करेंगे साई केतन, अनिल कपूर के सामने किया खुलासा

256

‘इमली’ फेम साई केतन राव अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. शो के लेटेस्ट वीकेंड का वार में साई ने अनिल कपूर के सामने अपने प्यार को कबूल किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड से शादी भी करने वाले हैं. साई की गर्लफ्रेंड और कोई नहीं बल्कि अनिल कपूर के ‘वीकेंड का वार’ में उनकी ‘बेस्ट फ्रेंड’ बनकर हाजिरी लगाने वाली मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी खेड़कर हैं. दरअसल पिछले कुछ सालों से साई और शिवांगी के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन साई की तरफ से हमेशा से ये कहा गया था कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं और वो अभी भी सिंगल हैं.

दरअसल अनिल कपूर के साथ हुई बातचीत में उन्होंने देखा कि साई ने अपने गले में वही रिंग पहनी है, जो कुछ दिन पहले उनकी ‘बेस्ट फ्रेंड’ शिवांगी बिग बॉस के घर में पहनकर आई थीं. उन्होंने न सिर्फ साई को शिवांगी का नाम लेकर चिढ़ाया बल्कि उन्होंने ‘इमली’ एक्टर से ये भी पूछा कि हमने सुना है कि आप इस साल शादी करने वाले हैं? उनकी बातें सुनकर सबसे पहले साई शर्मा गए. उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि सर, शादी तो करूंगा, लेकिन लड़की कौन-सी होगी वो मां तय करेंगी. लेकिन अनिल कपूर फिर भी नहीं मानें और आखिर में साई ने इस बात की पुष्टि कर डाली कि वो शिवांगी को डेट कर रहे हैं.

‘वीकेंड का वार’ में आ चुकी हैं शिवांगी

जब शिवांगी साई से मिलने बिग बॉस के मंच पर आई थीं तब विशाल पांडे ने उनसे पूछा था कि क्या वो उनकी गर्लफ्रेंड हैं? तब साई ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि नहीं वे दोनों सिर्फ एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दरअसल 3 साल पहले साई और शिवांगी की मुलाकात उनके सीरियल ‘मेहंदी है रचने वाली’ के सेट पर हुई थी. दोनों का ये शो महज 8 महीने चला, लेकिन इस दौरान साई और शिवांगी के दिल मिल गए. हाल ही में शिवांगी ने साई केतन राव का प्रमोशन करने के लिए मीडिया के साथ कई इंटरव्यू किए थे. लेकिन इन इंटरव्यू में उन्होंने साई को अपना सिर्फ अच्छा दोस्त बताया था.

इससे पहले भी कई एक्टर्स कर चुके हैं कन्फेशन

शिवांगी और साई पहले कपल नहीं हैं, जिन्होंने बिग बॉस जैसे नेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने प्यार का खुलासा किया है. इससे पहले राहुल वैद्य ने भी बिग बॉस 14 में दिशा परमार को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया था. शो में जाने से पहले राहुल ने भी साई केतन राव की तरह खुद को सिंगल बताया था. अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने भी बिग बॉस के शो में ही अपने प्यार का इजहार किया था. शो में एंट्री करने से पहले वे दोनों एक दूसरे को अपना बेस्ट फ्रेंड बताते थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.