Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

तेज रफ्तार कार में रील बनाते स्टंट कर रहे थे 5 दोस्त, तभी आ गई मौत… रिकॉर्ड हो गया

27

स्टंटबाजी और रील बनाने के चक्कर में न जाने कितने ही लोग अपनी जान गंवा देते हैं. हम ऐसी वारदातों के बारे में सुनते जरूर हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो फिर भी बाज नहीं आते. वो रील बनाने के लिए फिर भी स्टंटबाजी जैसी चीजें करते ही हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है. यहां स्टंटबाजी का रील बनाते-बनाते कार सवार युवकों का एक्सीडेंट हो गया. दो की युवकों की तो हादसे में मौत हो गई. 3 युवक घायल हुए हैं. उनका इलाज जारी है.

युवक जब रील बना रहे थे तो हादसे का वीडियो उनके मोबाइल में कैद हो गया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. घटना अल सुबह ढाई बजे की है. पुलिस ने बताया कि कार पांच दोस्तों में से एक के पिता की थी. एक दोस्त का बर्थडे था. इसलिए पांचों ने पार्टी का प्लान बनाया. कार से निकलकर वे एक जगह पहुंचे. यहां उन्होंने शराब पार्टी की. फिर प्लान बना बिरयानी खाने का.

पांचों दोस्त कार में बैठकर रेस्टोरेंट की तरफ जाने लगे. कार में तेज म्यूजिक बज रहा था. पांचों दोस्त नशे की हालत में थे. इस दौरान कार चलाने वाला युवक स्टंटबाजी करने लगा. कभी कार के राइट मोड़ता तो कभी लेफ्ट. उसकी ड्राइविंग का विरोध करने के बजाय अन्य दोस्त हूटिंग कर रहे थे. एक ने तो इसका रील भी बनाना शुरू कर दिया. तभी नागपुर रोड के पास एक जगह गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

तेज रफ्तार कार बैरिगेट से जा टकराई. हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई. कार के चिथड़े उड़ गए थे. आस-पास के लोग युवकों की मदद के लिए पहुंचे. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दो दोस्तों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी. अन्य तीन घायल दोस्तों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. वहां तीनों की हालत में अभी सुधार है. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

सीपी नागपुर सिटी रविंद्र सिंघल ने बताया कि पांचों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई थी. मृत शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.