Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

घर पर बोर हुआ तो भांजा-भांजी को साथ ले गया मामा, ट्रेन में बैठाया…फिर इस हाल में मिले तीनों

90

राजस्थान के बाड़मेर से घर पर बिना बताए निकले तीन नाबालिग बच्चों को जीआरपीएफ पुलिस ने नागौर रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर लिया. तीनों बच्चे घर से ट्यूशन के लिए निकले और रेल में बैठे नागौर आ गए. तीनों नाबालिग में बड़ा बच्चा जो नागौर के चाऊ गांव का है. वो अपनी बहन के ससुराल बाड़मेर में पढ़ाई करने के लिए गया था. इस दौरान वहां पर उसका मन नहीं लगा, तो वो घर पर बिना बताए अपनी बहन के दो बच्चों को साथ लेकर ट्यूशन का बता कर घर से निकल गया और बाड़मेर रेलवे स्टेशन से जोधपुर के लिए ट्रेन में बैठ गया.

बच्चे घर से गायब हुए तो परिजनों ने बाड़मेर पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया. बाड़मेर पुलिस ने फिर प्रदेश भर के थानों, रेलवे स्टेशन और पुलिस चौकियों पर बच्चों की फोटो भिजवाईं. कई टीमों को बच्चों की तलाश में लगाया गया.

चौकी इंचार्ज को हुआ शक

इस दौरान तीनों बच्चे नागौर के रेलवे स्टेशन पर करीब सात बजे भटिंडा पैसेंजर गाड़ी से उतरे. वहां जीआरपीएफ नागौर रेलवे स्टेशन चौकी इंचार्ज रामेश्वर राड को बच्चे संदिग्ध लगे, जिस पर बच्चों से पूछताछ की. पूछताछ में बच्चों ने अपना नाम पता सही बता दिया.

पुलिस और परिजनों को दी जानकारी

इसके बाद रेलवे स्टेशन चौकी इंचार्ज रामेश्वर राड ने बाड़मेर रेलवे पुलिस चौकी को इनकी सूचना दी. बच्चों के परिजनों को भी जानकारी दी. नागौर रेलवे स्टेशन चौकी इंचार्ज रामेश्वर राड ने बताया कि बच्चे सही सकुशल मिले. उनको खाने, पीने का लिए भी दिया गया. बच्चों के परिजन उन्हें लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जैसे ही वे लोग पहुंचेंगे, बच्चों को उन्हें सौंप दिया जाएगा. उधर, बच्चों के घर वालों ने भी अब राहत की सांस ली है. बच्चों के गायब होने के बाद से ही वो लोग टेंशन में थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.