Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

गौतम गंभीर के लिए BCCI ने खोला खजाना, सैलरी जानकर ठनक जाएगा माथा, श्रीलंका में सिर्फ 16 दिन का खर्चा जानते हैं आप?

109

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी कमान संभाल ली है. श्रीलंका दौरे से उनका काम चालू हो गया है. उनकी अगुवाई में ये पहला विदेशी दौरा है. अब सवाल है कि गौतम गंभीर इन सबके लिए BCCI से ले कितने रुपये रहे हैं? हेड कोच के नाते टीम इंडिया से जुड़ने के लिए उन्होंने कितने रकम में करार किया है? ऐसे सवालों के जवाब अब सामने हैं. टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का पैकेज क्या होगा, उसका पता अब चल चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर पर होने वाला खर्च जानकर आपका माथा ठनक सकता है.

गौतम गंभीर को मिलेगी कितनी सैलरी?

तो माथा ठनकाने वाला वो पैकेज क्या है? आखिर ऐसा भी गौतम गंभीर को BCCI क्या दे रही है? सबसे पहले तो सैलरी के बारे में जान लीजिए. BCCI से गौतम गंभीर को मिलने वाली सालाना सैलरी 12 करोड़ रुपये है. अब साल के 12 करोड़ मतलब हर महीने के 1 करोड़ गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर मिलेंगे. लेकिन, क्या सिर्फ इतना ही है जो गौतम गंभीर को मिला है. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बड़ी गलती कर रहे हैं.

16 दिन के श्रीलंका दौरे पर खर्च के लिए मिलेंगे कितने रुपये?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 करोड़ रुपये सालाना सैलरी तो गौतम गंभीर की होगी ही, इसके अलावा उन्हें दूसरी भी सुविधाएं दी जाएंगी. ऐसी सुविधाओं में सबसे अहम है विदेशी दौरों पर मिलने वाला हर रोज का भत्ता. ये रकम 21000 रुपये है. भारतीय टीम के साथ गौतम गंभीर 22 जुलाई को श्रीलंका पहुंचे थे और वो वहां 7 अगस्त तक होंगे. अब इस हिसाब से श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर को मिलने वाला 16 दिन का टोटल भत्ता 336000 रुपये होता है.

ये दो सुविधाएं भी गंभीर को मिलेंगी

सैलरी और भत्ता के अलावा गौतम गंभीर को दो और सुविधाएं मिलेंगी. इनमें एक है बिजनेस क्लास में ट्रेवल और दूसरी फाइव स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था. फिलहाल इन सारी सुविधाओं का लुत्फ गंभीर श्रीलंका में उठा रहे हों, जहां उनकी कोचिंग में टीम इंडिया व्हाइट बॉल सीरीज खेलने वाली है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.