Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

गोलियों की तड़तड़ाहट और ट्रंप ने कान पर रखा हाथ, बैठे नीचे… देखें हमले का वीडियो

75

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, इसी के चलते अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लोगों को पेंसिलवेनिया में संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक से गोलियां चली. गोली चलते ही ट्रंप ने कान को छुआ और फौरन नीचे बैठ गए. गोली की आवाज सुनते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, हर तरफ लोग घबरा गए. स्टेज पर ही नीचे बैठे ट्रंप को फौरन उनके गार्ड ने घेर लिया और उनके इर्द-गिर्द घेरा बनाकर खड़े हो गए. दूसरी तरफ हथियारों के साथ स्कियोरिटी गार्ड तैनात हो गए.

ट्रंप ने गोलियां चलने से पहले “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” की टोपी पहन रखी थी. गोली चलने के एक मिनट बाद ही ट्रंप वापस से खड़े हुए, जैसे ही वो खड़े हुए उनके दाहिने कान और चेहरे पर खून देखा गया. लेकिन गोली चलने के बाद भी ट्रंप का हौसला जरा सा भी नहीं डगमगाया, न उनके चेहरे पर डर दिखाई दिया. बल्कि ट्रंप ने वापस से उठ कर मुट्ठी बांध कर अपना विक्टरी साइन (Victory Sign) दिखाया. जिसके बाद उन्हें गार्ड ने घेरते हुए गाड़ी में बैठाया.

ट्रंप ने किया ट्वीट

इस जानलेवा हमला के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो ठीक है, गोली उनके कान को छेंदती हुई निकली और उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही ट्रंप ने कहा कि जैसे ही उन्होंने गोली की आवाज सुनी वो समझ गए थे कि कुछ गड़बड़ है.

दोनों शूटर ढेर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पेंसिलवेनिया में रैली कर रहे थे जिस दौरान उन पर यह जानलेवा हमला हुआ. हमलावर ने पीछे से गोली मारी, सूत्रों के मुताबिक शूटर ने छत पर से गोली मारी. जिसके बाद सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटर को मार गिराया. एक शूटर का शव बिल्डिंग पर मिला. हालांकि सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटर को मौके पर ही ढेर कर दिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.