Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
“उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide

‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा

41

इजराइल की तरफ से गाजा पर लगातार हमले जारी हैं. IDF के हवाई हमलों के कारण गाजा में नवजात बच्चों, समते तकरीबन हर रोज कई लोगों की जान जा रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गाजा में मारे जा रहे लोगों के चिंता जाहिर की है. इसके साथ ही, प्रियंका गांधी ने वैश्विक नेताओं से भी, गाजा में इजराइल की इस कार्रवाई की निंदा करने का आग्रह किया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि गाजा में हर दिन निर्दोष बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, डॉक्टर, लेखकों, पत्रकारों की मौत हो रही है. यह इजराइल समेत दुनियाभर के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि गाजा में हो रही सैन्य कार्रवाई की निंदा करें.

इजराइल की निंदा

“यह हर सही सोच वाले व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसमें वे सभी इजराइली नागरिक शामिल हैं जो घृणा और हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं, और दुनिया की हर सरकार की जिम्मेदारी है कि वे इजराइल सरकार के नरसंहार कार्यों की निंदा करें. उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें.

उनकी हरकतें एक ऐसी दुनिया में अस्वीकार्य हैं जो सभ्यता और नैतिकता का दावा करती है. इसके बजाय हम इजराइल के प्रधानमंत्री की छवि के अधीन हैं, जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस में खड़े होकर तालियां बजाई जा रही हैं.

बर्बरता और सभ्यता के बीच का टकराव

प्रियंका गांधी ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू पर हमला बोलते हुए कहा कि वे इसे हमले को बर्बरता और सभ्यता के बीच का टकराव कहते हैं. नेतन्याहू बिल्कुल सही हैं, सिवाय इसके कि वे और उनकी सरकार बर्बर हैं और उनकी बर्बरता को पश्चिमी दुनिया के अधिकांश लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. यह देखना वाकई शर्मनाक है.

बता दें कि, इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सदनों को संबोधित किया था. उनके संबोधन के बाद दोनों सदनों में उनके लिए जमकर तालियां भी बजी थीं. कुछ नेताओं ने इजराइली प्रधानमंत्री के भाषण को ऐतिहासिक बताया था. वहीं, प्रियंका गांधी ने US के इस कदम पर भी आपत्ति जताई.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.