Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
“उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार! #UttarakhandNiveshUtsav Trending No.1 Nationwide

क्या बंद होगी Bigg Boss की शूटिंग? विवादित वीडियो को लेकर शिवसेना विधायक ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात

38

बिग बॉस का विवादों से पुराना नाता रहा है. इस बार बिग बॉस सीजन 3 का OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारण हो रहा है लेकिन इसको लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. सत्ताधारी पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) की विधायक मनीषा कायंडे ने एक बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि इस शो के जरिए अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है.

इस मामले को लेकर उन्होंने तुरंत कार्रवाई के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी की है. सीपी के ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि बिग बॉस में अश्लीलता परोसी जा रही है. परिवार के साथ आप उसे देख नही सकते हैं. अश्लीलता की हदें पार हो गई हैं. इसके बाद सवालिया अंदाज में उन्होंने कहा कि क्या आप जो कर रहे हैं वह सही है? ये शो बच्चे भी देख रहे हैं क्या बच्चे ऐसे शो देख सकते हैं?

शो के कंटेस्टेंट पर लगाए गंभीर आरोप

इस शो के एक कंटेस्टेंट अरमान मलिक पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वो जो कह रहे हैं, उसका असर लोगों के दिमाग पर पड़ता है. आगे उन्होंने कहा कि इसमें बलात्कार का फिल्मांकन किया गया है. वह जिस तरीके से खुद को हिंदू बताता है वो तरीका बताना उचित नहीं है. विधायक ने कहा कि हम केंद्रीय नेताओं से मिलकर इस शो पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

शूटिंग रोकने के लिए की मुलाकात

पुलिस कमिश्नर से मुलाकात में उन्होंने शूटिंग रोकने के लिए कहा है. उनका मानना है कि इस शो में अश्लीलता परोसी जा रही है. इस शो को परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है. सीपी से मुलाकात के बाद उन्होंने कही कि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है, ताकि तथ्यों की जांच कर कार्रवाई की जा सके.

एल्विश के जिगरी दोस्त को भी किया गया था ट्रोल

लव कटारिया ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव के जिगरी दोस्त हैं. हाल ही में लव कटारिया का नाम भी एक बड़ी कंट्रोवर्सी से जुड़ा था. जो ‘लव जिहाद’ को लेकर था. उन्होंने इस मुद्दे पर एक विवादित बयान दिया था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया गया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.