Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

क्या आप भी राशन कार्ड से हर माह लेते हैं फ्री अनाज, सरकार उठा रही कड़ा कदम… तत्काल सुधार लें ये गलती

21

भोपाल: प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पांच करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को निश्शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। इस सुविधा का लाभ अपात्र न उठा लें, अब इसके लिए स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था लागू होगी।

इसमें केंद्र सरकार के साफ्टवेयर में प्रदेश के उपभोक्ताओं का डाटा लिंक किया जाएगा, ताकि इससे उन उपभोक्ताओं के बारे में पता चल जाए, जिनके नाम दो जगह पर दर्ज हैं। इसके साथ ही खाद्यान्न ले जाने वाले वाहनों की निगरानी के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया जाएगा।

केंद्र के सर्वर में अपलोड होगा डाटा

केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निश्शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर रही है। इसका लाभ पात्र लोगों को ही मिले, इसके लिए उपभोक्ताओं का सत्यापन करने के साथ आधार से लिंक किया गया है।

इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का अपना साफ्टवेयर है और डाटा भी राज्य के सर्वर में रखा जाता है।अब इस व्यवस्था को बदला जा रहा है। अब केंद्र सरकार के साफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा। उसमें ही डाटा अपलोड होगा।

दो जगह नाम होने पर एक जगह कटेगा

जिन लोगों के नाम दो जगह दर्ज होंगे, उन्हें चिह्नित करने में आसानी रहेगी। ऐसे लोगों का फिर से सत्यापन करके एक जगह से नाम हटाया जाएगा और जो स्थान रिक्त होगा, उस पर दूसरे पात्र व्यक्ति का नाम जुड़ जाएगा। इसके अलावा सर्वर की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। एक ही जगह पूरा डाटा रहेगा, इससे डाटा अपलोड करने में परेशानी भी नहीं आएगी।

वाहनों को किया जाएगा ट्रैक

खाद्यान्न ले जाने वाले वाहनों की निगरानी के लिए बनाए गए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से यह देखा जाएगा कि खाद्यान्न ले जाने के लिए जो मार्ग निर्धारित किया है, वाहन उसी मार्ग से जा रहा है या नहीं। उसे कहीं अनावश्यक रोककर तो नहीं रखा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बजट में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए दस करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। जल्द ही स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू हो जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.