Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

कोर्स में शामिल होगी आपातकाल की संघर्ष गाथा… लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन में CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं

46

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन में आज एकसाथ कई बड़ी घोषणाएं की. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ये भी ऐलान किया कि पाठ्यक्रम में आपातकाल की संघर्ष गाथा को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल में लोकतंत्र बचाने वालों ने किस तरह से संघर्ष किया था, उसे आज की पीढ़ी को बताने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान ऐलान किया कि लोकतंत्र सेनानियों को राज्य के सर्किट हाउस में 50 फीसदी रियायत पर आवास सुविधा 3 दिनों तक मिलेगी. बाकी के सेनानियों को सम्मान स्वरूप ताम्र पत्र प्रदान किए जाएंगे.

लोकतंत्र सेनानी को एयर एंबुलेंस सुविधा मिलेगी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान घोषणा की है कि लोकतंत्र सेनानियों को टोल नाकों पर टैक्स की छूट प्रदान होगी. साथ ही आयुष्मान कार्ड से इलाज पर हुए खर्च के भुगतान में देरी नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि उपचार के लिए उन्हें बड़े अस्पताल या अन्य महानगर जाने के लिए एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. गंभीर रोग या गंभीर रूप से हुई स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में यह सुविधा दी जाएगी.

एयर टैक्सी सुविधा में 25 फीसदी की छूट

लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन के मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश के दूर दराज के इलाकों तक संचालित एयर टैक्सी सुविधा में 25 फीसदी की रियायत प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की तरह सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार की व्यवस्था होगी. पूर्व में 8 हजार की राशि दी जाती थी. अब यह राशि 10 हजार होगी. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि मीसा बंदियों के बच्चों/परिजनों को विभिन्न उद्योग और निवेश की योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भी किया जिक्र

डॉ यादव ने कहा कि आज नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आपातकाल के बारे में खुल कर वक्तव्य दिया. जिसमें मीसाबंदी के सबसे खराब काल को याद किया गया. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिस प्रकार से मीडिया प्रेस, आम जनता और विपक्ष दलों को जेल में डालकर खौफ पैदा किया था, उनके सामने लोकतंत्र सेनानियों ने अपने संघर्ष से सच्चे अर्थों में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को पुन: स्थापित किया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.