Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

कोर्ट में पेशी से लौट रहे कैदी को पिलाई कोल्ड ड्रिंक, थोड़ी देर बाद हो गई मौत, परिजन बोले- हत्या है ये

88

बिहार के पूर्णिया में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक कैदी, हत्या के मामले में पिछले 5 साल से अररिया जेल में बंद था. मृतक की पहचान विवेक कुमार उर्फ लाल यादव उम्र 23 के रूप में हुई है. कैदी को सुपौल सिविल कोर्ट में पेशी के बाद पुनः वापस मंडल कारा ले जाया जा रहा था. परिजनों ने दोस्तों पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर विवेक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले के बाद से अररिया जेल पुलिस की कस्टडी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

घटना को लेकर मृतक के जीजा डॉ. विनोद कुमार ने बताया- हत्या के एक मामले में पिछले 5 साल से अररिया मंडल कारा में विवेक जेल की सजा काट रहा था. जल्द ही उसकी रिहाई होनी थी. विवेक को बुधवार के दिन मंडल कारा से उसे सुपौल सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था. पेशी के बाद कुछ दोस्त उससे मिलने आए थे और उन्होंने ही उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कोल्ड ड्रिंक में दोस्तों ने जहर मिलाकर दिया. जिसे पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी. ये देख जेल पुलिस मंडल कारा लाने के बजाए इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जेल पुलिस ने फिर उन लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर परिजन जब तक पहुंचे, विवेक की मौत हो चुकी थी. मृतक के जीजा ने बताया कि पिछले सितंबर माह में ही विवेक के पिता शिव कुमार यादव की बीमारी से मौत हो गई थी. पिता सुपौल के सरायगढ़ भक्तियाही प्रखंड के पूर्व प्रमुख थे.

मरने से पहले का वीडियो

परिजनों ने बताया कि कोर्ट में पेशी के वक्त जाते समय वो लो भी विवेक के साथ मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने विवेक के फोटो और वीडियो भी लिए गए. विवेक पूरी तरह स्वस्थ्य था. कैदी की मौत के बाद उसका 4 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस वैन में बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा है. परिजनों ने बताया- जब विवेक को पुलिस कस्टडी में सुपौल ले जाया जा रहा था, तभी उसके कुछ दोस्तों ने उसे कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी थी. आरोप है कि कोल्डड्रिंक में ही जहर मिलाकर उसकी हत्या की गई है.

फिलहाल मृतक के शव का मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.