Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

कुल्लू-मनाली में झमाझम बारिश, हीट वेब के बाद अब नए अलर्ट ने बढ़ाई हिमाचल के लोगों की टेंशन

67

पहाड़ी राज्यों में चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. जहां यूपी, बिहार जैसे राज्यों में लोगों को हीटवेव के कारण आए दिन मौत की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 32-35 डिग्री सेल्सियस तक बढ़े तापमान के कारण पर्यटकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में इस समय वहां मौजूद पर्यटक इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के मुताबिक, धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों की थोड़ी टेंशन जरूर बढ़ गई है. राज्य में हुई ये बारिश अभी फिलहाल प्री मानसून की दस्तक है.

यहां पूरे हफ्ते सुहावना मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में 19 से 21 जून तक भारी बारिश की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं कुल्लू, मनाली और धर्मशाला में 19 से लेकर 26 जून तक मौसम बादल, बारिश और हवाओं के कारण मौसम सुहावना बन रह सकता है. यहां शुरुआत के दो दिनों में बिजली के साथ बारिश की संभावना है. बाकी के दिनों में हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

कसौली में लोगों को 19 और 20 जून को बारिश के बाद 24 जून तक चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबकि, 21 जून को मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के होने के आसार है. राज्य में जून के आखिरी हफ्ते में मानसून अपनी दस्तक दे सकता है. सुहावने मौसम से पहाड़ों पर जाने वाले सैलानी अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले पाएंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.