Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

काली घटाएं, ठंडी हवाएं…UP-राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जानें 10 राज्यों का मौसम

41

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली वालों के लिए वीकेंड जबरदस्त रहने वाला है. मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी रुक-रुक कर बारिश का मौसम बना हुआ है. बादल और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली हुई है. मौसम विभाग की और से अगले चार दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. बारिश के कारण कुछ इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही में पर भी असर पड़ा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश का मौसम आने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं, रोज के कामों में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानि 6 और 7 जुलाई को लखनऊ, आगरा, अयोध्या में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. वहीं प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी में हल्की बारिश बारिश हो सकती है.

राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के चित्तौड़गढ़, अलवर, भीलवाड़ा, में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर में 6 जुलाई को तेज बारिश और 7 जुलाई से आने वाले 4 दिनों तक तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 9 बीच पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और 7 जुलाई को झारखंड में तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं 6 से 8 जुलाई को ओडिशा, 5 से 9 जुलाई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश हो सकती है. आज केरल और माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश के आसार हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.