Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा “उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का नया अवतार, AI कार्टून से बढ़ रही लोकप्रियता” पुल में कमीशन खा गए दलाल, कनेक्टिविटी न होने का है जनता को मलाल – जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून को फिर से मिलेगी हरियाली और सांस्कृतिक पहचान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम... विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हो रही श्रमिकों की मौतों का जिम्मेदार कौन? जनसंघर्ष मोर्चा सावन के पवित्र सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी भक्तों द्वारा महादेव की विशेष पूजा अर्चन... हरिद्वार से डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो चुकी है… और अब कांवड़ मेले का अंतिम दौर अपने चरम पर है केंद्रीय गृह मंत्री ने बंपर निवेश पर पीठ थपथपाई, साथ ही ब्रांडिंग भी की कलयुग में दो श्रवण कुमार!

कानपुर: 7 महीने पुराना हिट एंड रन केस, 2 बच्चों की हुई थी मौत…. पुणे रोडरेज के बाद जागी पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

37

पुणे में एक रईसजादे ने अपनी मंहगी कार से बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. कानपुर में भी 7 महीने पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें उस समय तो कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन पुणे की घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया. यहां अक्टूबर 2023 में 15 साल का नाबालिग अपने तीन दोस्तों को लेकर तेज रफ्तार से कार चला रहा था. नाबालिग लड़के ने कार से मैगी प्वाइंट में टक्कर मार दी थी जिससे दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई थी. उनकी पहचान सागर निषाद और आशीष रामचरण के रुप में हुई थी. गाड़ी, आरोपी के पिता के नाम पर थी जिनकी गिनती कानपुर के माने जाने डॉक्टरों में होती है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. इस मामले में कानपुर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है क्योंकि उन्होंने अभी तक मामले में कुछ संतोषजनक कार्रवाई नहीं की थी.

पांच महीने में दो बार मारी टक्कर

पुणे की घटना के सामने आने के बाद कानपुर की घटना ने भी तूल पकड़ा. आरोपी ने अक्टूबर के महीने में टक्कर मारकर दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद भी पुलिस ने नरम लहजा रखते हुए आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था. मार्च के महीने में आरोपी ने रैश ड्राइविंग करते हुए फिर से 4 लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. लेकिन घटना के बाद अब आनन-फानन में पुलिस ने 7 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

नाबालिग के पिता को बनाया आरोपी

कानपुर पुलिस ने मामले में नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया, साथ ही उसके पिता को भी आरोपी बनाया है. लेकिन फिर भी इस मामले पर सवाल उठने लाजमी हैं की आखिर सात महीने से पुलिस क्या कर रही थी, और अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई थी. जब पुलिस पर दबाव पड़ा तभी क्यों पुलिस की आंखें खुलीं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.