Local & National News in Hindi
Logo
ब्रेकिंग
विधानसभा सचिवालय चलाने में नाकाम विधानसभाध्यक्ष दें इस्तीफा: जनसंघर्ष मोर्चा 5-7 माह में ही पैसा पानी में बह गया: जनसंघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क एवं अन्य विकास... बड़ी खबर : केदारनाथ जाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, सोनप्रयाग में बैरियर तोड़ा, पुलिस ने लाठियां फटकार क... सभी संबंधित हितधारकों से विचार–विमर्श कर समिति प्रभावी नीति का प्रारूप तैयार कर शासन को अनुशंसा करेग... SDRF, ITBP और स्वास्थ्य टीमों का हौसला बढ़ाया, आज 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण... उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी अनामिका मेहरा ने सपरिवार रेस्क्यू किए जाने पर जताया धामी सरकार का आभार

इजराइल ने लिया बदला, तोड़ दी यमन की कमर, ऐसे पहुंचाया हूतियों को नुकसान

224

इजराइली सेना ने हाल ही में तेल अवीव में हुए घातक ड्रोन हमले के जवाब में पश्चिमी यमन में कई हूतियों ठिकानों पर हमला किया. इजराइली हमले में यमनी विद्रोहियों के कब्जे वाला होदेदा बंदरगाह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हमले में बंदरगाह को कम से कम 20 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

होदेदा बंदरगाह के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में ईंधन भंडारण सुविधाओं के नष्ट होने से होने वाला नुकसान भी बढ़ गया है. इजराइली सेना ने 20 जुलाई को ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले मुख्य बंदरगाह होदेदा पर हमला किया था. इस हमले में बंदरगाह की अधिकांश तेल भंडारण क्षमता नष्ट हो गई और भीषण आग लग गई, जो कई दिनों तक जलती रही.

इजराइली सेना ने 24 घंटे के अंदर लिया बदला

इससे पहले यमनी विद्रोही समूह हूतियों ने 19 जुलाई को इजराइल के तेल अवीव पर हमला किया था. हमले के जवाब में इजराइली सेना ने महज 24 घंटे के भीतर पश्चिमी यमन में कई हूती ठिकानों पर हमला किया. विद्रोहियों के मुताबिक, हमले में नौ लोग मारे गए जबकि कई घायल हुए हैं.

अक्टूबर में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से यह यमन की धरती पर इजराइल का पहला हमला था. इजराइली सेना ने कहा कि उसने हूती के गढ़ होदेदा के पश्चिमी बंदरगाह शहर में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. उनका हमला हाल के महीनों में इजराइल के खिलाफ सैकड़ों हमलों के जवाब में था.

20 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान

वहीं, पिछले सप्ताह होदेदा बंदरगाह का परिचालन फिर से बहाल कर दिया गया. एएफपी एजेंसी के मुताबिक, बंदरगाह अधिकारी नस्र अल-नुसैरी ने रविवार को हमले में हुए क्षति का आंकलन किया. उन्होंने कहा कि इजराइली हमले में दो क्रेन नष्ट हो गए. एक छोटा जहाज जल गया और कई इमारतों में आग लगी है.

होदेदा बंदरगाह को चलाने वाले यमन रेड सी पोर्ट्स कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष नुसैरी ने बताया कि हमले में गोदी को भी नुकसान पहुंचा है. नुसैरी ने अनुमान लगाया कि बंदरगाह को हुए नुकसान की लागत 20 मिलियन डॉलर से अधिक है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस राशि में ईंधन भंडारण क्षमता में होने वाले नुकसान को शामिल नहीं किया गया है.

बंदरगाह जल्दी ही फिर से शुरू हो गया

नुसैरी के मुताबिक, बंदरगाह को हुए नुकसान के कारण कुछ दिन तक रुकावट आई, लेकिन परिचालन जल्दी ही फिर से शुरू हो गया. वहीं, हुथी अधिकारियों के अनुसार, इजराइली हमले के तीन दिन बाद पहले दो कंटेनर जहाज होदेदा में डॉक किए गए. एएफपी एजेंसी के मुताबिक, रविवार को बंदरगाह चालू दिखाई दिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.